जीवन सुख दुःख
जीवन सुख दुःख का संगम है,
नही किसी को बहुत अधिक,
नही किसी को कम है।
सागर में उठती लहरे जैसी ,
सुख दुःख का व्यूह भी है वैसे।
न स्थिर है कुछ भी यहाँ ,
जीता जंग उसी ने ,
जिसने हँस कर दुःख सहा।
है पार लगाने वाला ,
तो फिर क्या गम है।
जीवन सुख दुःख का संगम है,
नही किसी को बहुत अधिक ,
नही किसी को कम है।
आओ मिलकर करे अथक प्रयास,
न हो जीवन में कभी निराश,
जो भी सीखा इस श्रृष्टि से,
करें समर्पित हम उसे ख़ुशी से।
चलता रहता यह चक्र ,
सारा नियति का नियम है।
जीवन सुख दुःख का संगम है,
नही किसी को बहुत अधिक,
नही किसी को कम है ।
- शिल्पी पाण्डेय 'रंजन'
नही किसी को बहुत अधिक,
नही किसी को कम है।
सागर में उठती लहरे जैसी ,
सुख दुःख का व्यूह भी है वैसे।
न स्थिर है कुछ भी यहाँ ,
जीता जंग उसी ने ,
जिसने हँस कर दुःख सहा।
है पार लगाने वाला ,
तो फिर क्या गम है।
जीवन सुख दुःख का संगम है,
नही किसी को बहुत अधिक ,
नही किसी को कम है।
आओ मिलकर करे अथक प्रयास,
न हो जीवन में कभी निराश,
जो भी सीखा इस श्रृष्टि से,
करें समर्पित हम उसे ख़ुशी से।
चलता रहता यह चक्र ,
सारा नियति का नियम है।
जीवन सुख दुःख का संगम है,
नही किसी को बहुत अधिक,
नही किसी को कम है ।
- शिल्पी पाण्डेय 'रंजन'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें