गाँव से निकलकर CEO बनने वाला युवा (Inspirational Success Story in Hindi)
“जहाँ सड़कें कच्ची हों, वहाँ सपनों को पक्का बनाना पड़ता है।” यह कहानी है एक ऐसे युवा की, जिसने गाँव की मिट्टी से निकलकर कंपनी की ऊँची कुर्सी तक का सफर तय किया। यह कहानी है संघर्ष, धैर्य और आत्मविश्वास की। 🌾 गाँव, गरीबी और सपने देश के एक छोटे से गाँव में जन्मा अमन (नाम बदला हुआ) एक किसान परिवार से था। उसका घर कच्चा था, छत से बारिश टपकती थी, और बिजली अक्सर गायब रहती थी। लेकिन अमन की आँखों में एक अलग चमक थी। वह अक्सर कहता था— “मैं भी कुछ बड़ा बनूँगा।” 💔 जब हालात हँसते हैं सपनों पर पिता खेतों में मजदूरी करते थे। माँ घर और बच्चों को संभालती थीं। गाँव के लोग कहते— “इतनी पढ़ाई करके क्या मिलेगा? आखिर किसान ही तो बनना है।” ये बातें अमन को तोड़ती नहीं, बल्कि और मज़बूत बनाती थीं। 📚 लालटेन की रोशनी में भविष्य लिखा ✔ दिन में स्कूल ✔ शाम को खेतों में काम ✔ रात को लालटेन में पढ़ाई कई बार किताबें पुरानी होतीं, कॉपी पूरी नहीं होती, लेकिन हौसला पूरा था। 10वीं और 12वीं में उसने गाँव में टॉप किया। 🏙️ शहर की ठंडी हवा और कड़वी सच्चाई कॉलेज के लिए शहर पहुँचा तो दुनिया बिल्कुल बदली हुई थी। ❌ अ...