जिंदगी सिर्फ़ जीने का नाम नही

जिंदगी सिर्फ जीने का नाम नही,
कुछ कर दिखाने का है ।
शूलो भरे जहाँ में पैर डगमगाने का नही,
वरन मंजिल पाने का है।
जिंदगी सिर्फ जीने का नाम नही ,
कुछ कर दिखाने का है।

निज स्वार्थ में हम समय गवाए,
धन मुद्रा की चाह में,
भ्रमण करे यही रट लगाये,
हम राह में,
देश के लिए भी,
कुछ समय बिताने का है।
जिंदगी सिर्फ जीने का नाम नही ,
कुछ कर दिखाने का है ।

समय की मार से,
कोई बच न पाया।
किसी को पल में हंसाया,
और किसी को रुलाया।
रावण ने भी इस जहाँ में,
बहुत सारा धन कमाया।
काल बन कर हनुमान ने ,
सोने की लंका जलाया ।

इसलिए ! सम्हाल जाओ! हे प्यारो !
नही व्यर्थ समय गवाने का है।
जिंदगी सिर्फ जीने का नाम नही ,
कुछ कर दिखाने का है।


टिप्पणियाँ