सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
सकारात्मकता के ऊपर प्रेरक कथन
- आपको खेल के सारे नियम सीखने होंगे,
फिर आपको किसी भी और से बेहतर खेलना होगा।
- डरिये कम, उम्मीद अधिक रखिए, खाइए कम, चबाइए ज्यादा, कराहिये कम, सांस ज्यादा लीजिये, बोलिए कम , कहिये ज्यादा, अधिक प्रेम करिये, और सभी अच्छी चीजें आपकी
होंगी।
- एक निराशावादी
को हर अवसर
में कठिनाई ही दिखाई
देती है, एक आशावादी को हर
कठिनाई में सदैव अवसर ही
दिखाई देता है।
- एक सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति
अदृश्य को देख सकता है, अमूर्त
को महसूस करत सकता है, और
असंभव को पा लेता है।
- सकारात्मक विचार भले ही सारी समस्यायें
ना सुलझा पाए, लेकिन
ये काफी लोगों को झुंझलाने के लिए पर्याप्त होती है।
- आपने इसे पहले किया है, और आप इसे
अब भी कर सकते हैं, सकारात्मक संभावनाओं को देखिए, अपनी हताशा की उर्जा की दिशा बदलिए
और उसे सकारात्मक, प्रभावी
और अजेय दृढ संकल्प में परिवर्तित कर दीजिये।
- दो व्यक्तित्वों का मिलना, दो रासायनिक
पदार्थों के मिलने की समान है, यदि कोई प्रतिक्रिया होती है तो
दोनों में परिवर्तन आता है।
- एक बार जब आप नकारात्मक विचारों को
सकारात्मक विचारों से बदल देंगे, तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलना आरम्भ हो जायेंगा।
- एक रानी की तरह विचारें, एक रानी
को असफल होने का भय कभी नहीं होता, असफलता महानता की तरफ उन्नत होने का एक
उत्कृष्ट मार्ग है।
- अपने स्वयं के लिए एक आशावादी हूँ-
इसके बजाये कुछ और होना ख़ास अर्थ नहीं रखता।
- यह सोचने की बजाये कि आप निरंतर
क्या खो रहे हैं, ये
चिंतन करने का प्रयास करें कि आपके पास ऐसा क्या है? जो बाकी सभी लोग निरंतर खो
रहे हैं।
- मनुष्य अपने विचारों से निर्मित
प्राणी है, वह
जैसा विचरता है वैसा ही बन जाता है।
- अपने शत्रुओं को आप जो भी सबसे
अच्छी चीज दे सकते हैं, वह है क्षमा, एक प्रतिद्वंदी को सहिष्णुता, एक मित्र को ह्रदय, अपने बालक को एक अच्छा
उदाहरण, एक
पिता को आदर, अपनी माँ को, ऐसा आचरण जिससे वो आप पर
गर्व कर सकें, स्वयं
को सम्मान, सभी व्यक्तियों को परोपकार।
- मनुष्यों में थोडा सा ही अंतर होता
है, लेकिन
वो छोटा सा अंतर बड़े अंतर डालता है, वो थोडा अंतर दृष्टिकोण का होता है, बड़ा
अंतर यह कि वो सकारात्मक है अथवा नकारात्मक।
- एक निराशावादी
को सदैव हर अवसर में
कठिनाई दिखाई देती
है, एक आशावादी को हर
कठिनाई में अवसर ही दिखाई
देता है।
- यही आपके लिए मेरे आखिरी शब्द हैं,
जीवन से डरे नहीं, विश्वास रखिये की ज़िन्दगी जीने के लाया है, और आपका यही
विश्वास इसे सत्य बना देगा।
- मैं आने वाले कल से कभी नहीं डरता, क्योंकि मैंने बीता हुआ कल आज ही देखा है, और मैं आज से प्यार करता हूँ।
- नकारात्मक विचार की अपेक्षा
सकारात्मक विचार से आप हर एक चीज बेहतर कर सकेंगे।
- उनके लिए हमेशा पुष्प उपलब्ध होते
हैं, जो पुष्प का दर्शन चाहते हैं।
- अगर आप किसी चीज के लिए खड़े नहीं
हो सकतें हैं, तो आप स्वयं किसी भी चीज के लिए गिर जायेंगे।
- यदि आप आपदा के बारे में सोचते हैं, तो वो आ जाएगी, मृत्यु के
बारे में चिंता करते हैं, तो आप अपने अंत की तरफ तेजी से बढ़ने लगेंगे, .सकारात्मकता
और स्वेच्छाचारिता से सोचिये, विश्वास और निष्ठा के साथ, तब जीवन और सुरक्षित हो
जायेगा, गतिविधियों
से परिपूर्ण, उपलब्धियों
और अनुभव से पूरित।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें