Hindi Blog for Hindi Articles, Inspirational Hindi Stories, Poems, Personal Development and Motivational Hindi Quotes. Best blog in hindi, Best Motivational blog in hindi, Best personal development blog in hindi, Best Motivational hindi story
अब्राहम लिंकन के प्रेरक कथन
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
दोस्त वह है, जिसके शत्रु वही
हैं, जो आपके शत्रु
हैं।
स्त्री ही एक
मात्र प्राणी है,
जिससे मैं ये जानते हुए
भी की वो
मुझे अघात नहीं
पहुंचाएगी , डरता हूँ।
प्रजातंत्र
लोगों की , लोगों के द्वारा , और लोगों के
लिए बनायी गयी सरकार है।
अगर श्वान की
पूँछ को पैर
कहें , तो श्वान के कितने पैर
हुए ?
चार। पूँछ को पैर
कहने से वो
पैर नहीं हो
जाती।
मैं जो भी हूँ, या होने की
आशा करता हूँ, उसका
श्रेय मेरी सबसे महान माँ को जाता है।
हमेशा ध्यान रखिये,
की आपका सफल
होने का संकल्प
किसी भी और
संकल्प से महत्त्वपूर्ण
है।
दुश्मनों को दोस्त
बना कर, क्या
मैं उन्हें नष्ट
नहीं कर रहा ?
अगर शांती चाहते
हैं, तो आप लोकप्रियता से बचिए।
साधारण से दिखने
वाले लोग ही
दुनिया के सबसे
अच्छे लोग होते
हैं: यही वजह है
कि ईश्वर ऐसे
बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।
किसी पेड़ को
काटने के लिए
आप मुझे छ:
घंटे दीजिये और
मैं पहले चार
घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज
करने में ही लगाऊंगा।
यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का विश्वास भरोसा तोड़
दें , तो आप फिर कभी उनका दुबारा सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें