सीख देने वाली और सरल हिंदी कहानियाँ
1. खामोश घड़ी की सीख
एक छोटे से गाँव में अमित नाम का लड़का रहता था। वह बहुत
मेहनती था, लेकिन उसे हमेशा लगता था कि उसकी मेहनत का कोई फल नहीं मिल रहा। परीक्षा हो या जीवन—हर जगह वह खुद को पीछे महसूस करता।
एक दिन वह अपने दादाजी के पास गया और बोला,
“दादाजी, मैं बहुत मेहनत करता हूँ फिर भी मेरी ज़िंदगी में कुछ बदलता नहीं।”
दादाजी उसे कमरे में ले गए और दीवार पर टंगी एक पुरानी घड़ी दिखाते हुए बोले,
“इस घड़ी को देख रहे हो? ये चल रही है, लेकिन आवाज़ नहीं करती।”
अमित ने कहा, “हाँ, लेकिन इससे क्या?”
दादाजी मुस्कराए और बोले,
“जो चीज़ें शोर नहीं करतीं, वही सबसे ज़्यादा काम करती हैं।
जैसे ये घड़ी—हर सेकंड अपना काम कर रही है, बिना दिखावे के।”
उन्होंने आगे कहा,
“तुम्हारी मेहनत भी ऐसी ही है। परिणाम आएगा, बस समय लगेगा।”
उस दिन अमित ने समझा कि सच्ची मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
सीख:
👉 धैर्य और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
2. गलती का बोझ
रिया पढ़ाई में बहुत अच्छी थी, लेकिन एक बार परीक्षा में उससे बड़ी गलती हो गई। वह इतना डर गई कि खुद को सबसे दूर करने लगी। उसे लगने लगा कि अब सब खत्म हो गया।
उसकी टीचर ने उसकी हालत देखी और उसे एक काग़ज़ दिया।
टीचर बोलीं, “इस काग़ज़ पर अपनी गलती लिखो।”
रिया ने लिखा और काग़ज़ मसल कर फेंक दिया।
टीचर ने पूछा,
“अब तुम्हें वो काग़ज़ दिख रहा है?”
रिया बोली, “नहीं।”
टीचर मुस्कराईं,
“बस ऐसे ही गलती को सीख बनाकर छोड़ देना चाहिए, बोझ बनाकर नहीं।”
उस दिन रिया ने जाना कि
गलती अंत नहीं, सुधार की शुरुआत होती है।
सीख:
👉 जो अपनी गलतियों से सीखता है, वही आगे बढ़ता है।
3. खाली गिलास
एक कॉलेज में रोहित हमेशा तनाव में रहता था। भविष्य, नौकरी और तुलना—सब कुछ उसे परेशान करता था।
एक सेमिनार में प्रोफेसर ने एक गिलास पानी उठाया और पूछा,
“ये गिलास भारी है या हल्का?”
सबने अलग-अलग जवाब दिए।
प्रोफेसर बोले,
“अगर मैं इसे एक मिनट पकड़ूँ तो हल्का है,
लेकिन एक घंटे पकड़ूँ तो यही बोझ बन जाएगा।”
उन्होंने कहा,
“परेशानियाँ भी ऐसी ही होती हैं—
जितना ज़्यादा पकड़कर रखते हो, उतनी भारी लगती हैं।”
रोहित को अपनी गलती समझ आ गई।
सीख:
👉 ज़रूरत से ज़्यादा चिंता जीवन को बोझिल बना देती है।
4. दीपक और अँधेरा
एक छात्र ने अपने गुरु से पूछा,
“गुरुजी, मैं अकेला क्या बदल सकता हूँ? दुनिया तो बहुत बड़ी है।”
गुरुजी ने एक दीपक जलाया और कहा,
“क्या ये दीपक पूरा अँधेरा मिटा सकता है?”
छात्र बोला, “नहीं।”
गुरुजी मुस्कराए,
“लेकिन जहाँ यह जलता है, वहाँ अँधेरा नहीं रहता।”
छात्र समझ गया कि
छोटी कोशिश भी बड़ा बदलाव ला सकती है।
सीख:
👉 बदलाव की शुरुआत खुद से होती है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें