हिंदी तुझे प्रणाम
हिंदी तुझे प्रणाम, हिंदी तुझे प्रणाम.... जन जन की भाषा, मन की भाषा, करते हैं तुझे सलाम . हिंदी तुझे प्रणाम ...... *तुझसे ही सीखा है हमने , गिर कर उठना उठ कर चलना -2 तुझसे ही सीखा है हमने , अपनी संस्कृतियों में पलना-2 अपने मूल्यों की है रक्षक , भारत की पहचान .... हिंदी तुझे प्रणाम ......हिंदी तुझे प्रणाम..... *वीर शिवा जी की गाथा में हर जन जन मन की कथा में -2 तेरे ही तो तान ............. हिंदी तुझे प्रणाम ....हिंदी तुझे प्रणाम ....... * भारत की गौरव गान है तू हम सब का अभिमान है तू -2 हर भाषा की वरदान ...... हिंदी तुझे प्रणाम ....हिंदी तुझे प्रणाम *मिला सहारा सम्बल तुझसे और मिला अवलम्बन तुझसे -2 सब गायें तेरा गान ....... हिंदी तुझे प्रणाम .....हिंदी तुझे प्रणाम...... * हिंदी तुझमे बहती रसधार भारत की तू जीवन आधार -2 तुझको ही पाया है सबने , गए जो चारों धाम हिंदी तुझे प्रणाम .... हिंदी तुझे प्रणाम........ शिल्पी पाण्डेय