मुस्कान
आप की मुस्कान पर |
निःस्चल निर्द्वंद
हंसी थी ,
मैं मोहित था जिस पर |
इस दृढ़ समाज मे,
चकित था मुस्कान पर |
जन कुटिलता ने दी थी ,
वो अद्भुत मुस्कान पर !
मै बहुत चकित था ,
उस अभिनव मुस्कान पर |
सम हृदयी स्वाभिमान था ,
उस बाहुल्य स्वरों पर |
मेरा अपना भी स्वाभिमान था ,
व्यक्त न हो पाया पर |
दर्शनीय मैं भी था ,
श्रवणीय न हो पाया पर |
-
विकास
पाण्डेय
-
२/११/२०१४
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें