कहीं आप तो नहीं फियर ऑफ मिसिंग आउट के शिकार
कहीं आप तो नहीं फियर ऑफ मिसिंग आउट के शिकार क्या आपको facebook स्टेटस अपडेट किए बिना नहीं रहा जाता ? अगर इस प्रकार की आदतें हैं, तो आप फोमो यानी कि फियर ऑफ मिसिंग आउट के शिकार हैं। यदि आप whatsapp, facebook, twitter के बिना नहीं रह पाते, और कुछ ही समय में अपने फोन को स्क्रॉल करते रहते हैं, तो आप फोमो यानी फियर ऑफ मिसिंग आउट के शिकार हैं। आजकल लोगों को सोशल मीडिया की गहरी आदत हो गई है, ऑफिस में या घर में बिना मोबाइल के नहीं रहा जाता। हर समय दिमाग में यह चलता रहता है कि facebook पर आज क्या नया आया है? किसी के पोस्ट या फोटो पर लाइक और कमेंट आते ही चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है, इस प्रकार के लोग यदि ज्यादा देर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं तो मन बेचैन हो उठता है। क्या है फोमो? फोमो एक प्रकार का सोशल एंजाइटी ही है, जिसमें इंसान इंटरनेट से दूर होने पर ऐसा लगता है, जैसे वह पूरी दुनिया से कटा हुआ है । फोमो के ...