संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रेरणादायक विचार

चित्र
प्रेरणादायक विचार    किसी की बुराई से न डरे , अपितु अपने अच्छाई से उसकी बुराई को खत्म करें ।    एकजुटता , धर्मनिरपेक्षता , समानता , संप्रभुता आदि हर राष्ट्र प्रेमी में समायोजित होता है।    अक्सर हम अपनी सोच का आंशिक भाग व्यर्थ करते है , कि हम यह अथवा वह जो चाहते थे , नहीं बन पाए , बल्कि हमें तो खुश होना चाहिए की हमारे जिस रूप या स्वरूप से मानवता का कल्याण होता है , दू सरो के मुस्कान से स्वयं भाव -समृद्ध होते है , यही तो जीवन का काल - खंड है , जो प्रेरणादायक होता है।    हम अक्सर प्रेरणा स्रोत ,  आदर्श पुरूषों ,  महापुरुषों की जीवनी सुनते और पढ़ते है ,  परन्तु गंभीर तथ्य यह है की हम उस तथ्यो , और उनके संघर्षों  को कितना सकारात्मक मूल्यांकन कर जीवन धरातल पर अवलोकन करते है।  दूसरों के होठों पे मुस्कान लाना, वास्तव में आतंरिक आनंद देता है ।    बड़ा आदमी बनना आसान होता है ,  लेकिन बड़प्पन एवं अपनत्व लाना उतना ही कठिन होता है।    शालीनता , चारित्रिकरूपेण दर्पण है।   विनम्रत...