प्रेरणादायक विचार
प्रेरणादायक विचार
- एकजुटता, धर्मनिरपेक्षता, समानता, संप्रभुता आदि हर राष्ट्र प्रेमी में समायोजित होता है।
- अक्सर हम अपनी सोच का आंशिक भाग व्यर्थ करते है, कि हम यह अथवा वह जो चाहते थे, नहीं बन पाए, बल्कि हमें तो खुश होना चाहिए की हमारे जिस रूप या स्वरूप से मानवता का कल्याण होता है, दूसरो के मुस्कान से स्वयं भाव -समृद्ध होते है, यही तो जीवन का काल-खंड है, जो प्रेरणादायक होता है।
- हम अक्सर प्रेरणा स्रोत, आदर्श पुरूषों, महापुरुषों की जीवनी सुनते और पढ़ते है, परन्तु गंभीर तथ्य यह है की हम उस तथ्यो, और उनके संघर्षों को कितना सकारात्मक मूल्यांकन कर जीवन धरातल पर अवलोकन करते है।
- दूसरों के होठों पे मुस्कान लाना, वास्तव में आतंरिक आनंद देता है।
- बड़ा आदमी बनना आसान होता है, लेकिन बड़प्पन एवं अपनत्व लाना उतना ही कठिन होता है।
- शालीनता, चारित्रिकरूपेण दर्पण है।
- विनम्रता और अपनत्व से सत्य की राह आसान होती है।
- नकारात्मक सीढ़ियों के सहारे हम सकारात्मक विचार की नींव नहीं बना सकते है।
- सफलता उन्हें मिलती है, जो सपने देखतें है, जिनके सपनों में वास्तविकता होती है। जिनके अन्दर इच्छा होती है, केवल वादों -इरादों से नही, बुलंदियों को छूने के लिए, सपनों को हकीकत में बदलनने का जूनून होना चाहिए।
- जीवन को उत्कृष्ट करने के लिए तन-मन से मेहनत कर नया वातावरण बनाना पड़ता है । नए चेतना उन्मुक्त होने के लिए अपनी कुशल योग्यता पहचानने पड़ते है ।
- काँटो पर चल कर उम्मीदों की लकीर खींचना पड्ता है । तक़दीर लिखती नही, बनायीं जाती है । दुनिया में जीने के लिए एक नयी पहचान बनायीं जाती है।
- आध्यात्मिक शक्तियों के लहरो से आतंरिक भावचेतना के जीवन साधना में नया संस्कार पैदा होता है |
- जिस किसी जीव ने प्रमाणिकता की कसौटी से खरे, उतरे है, वही अंतरात्मा की अनुभूति को छू सकता है |
- हमारे समाज में आने वाले वंशज का प्रेरणास्रोत, सामाजिक, सांस्कृतिक जनचेतना एवम आतंरिक शुद्धिकरण का बीज बोना है |
- समाज में विराजमान निःस्पृय, निस्वार्थ, निच्छल, समाज- सेवियों, चिंतको से हमेशा हमे नयी चेतना एवम प्रेरणा मिलती है|
- इंसान की खोज मे समय व्यर्थ न करो, अपितु इंसानियत की महत्व को अपने अंदर खोजे, स्वयं सच्चा इंसान आपको मिल जायेगा |
- हम अक्सर बहरी सुंदरता देखकर अचंभित एवं आशंकित हो जाते है,बगैर जाने -समझे की असली सुंदरता, आत्मकोमलता एवम पवित्र ह्रदय से होता है|
- अच्छे बनने की होड़ में अपने अच्छाई को कतई पीछे न छोड़ना, नही तो बुराई आगे आकर आपकी अच्छाई को नष्ट कर देगी, जो आपके जीवन मूल्यो को ख़त्म कर देती है |
- मन से इंसान को नही हारना चाहिए, क्योंकि मन से हारा हुआ इंसान कभी जीत नही पाता ।
- गिरना भी जरुरी है, उठाना भी जरुरी है, जीवन संघर्ष मे मनोबल को बनाये रखना भी जरुरी भी है ।
- अनाथ, असहाय की मदद करने से जितनी पुण्य मिलती है, उतना ही पुण्य निर्मल पवित्र आत्मा को रखने से मिलती है ।
- महानता गिरने से कम नही होती अपितु गिर कर उठने से महानता प्रबल होता है।
- गतिशीलता ही सफलता की राह आसान करती है, अपितु निरंतर प्रयास सही दिशा देती है ।
अखिलेश कुमार भारती
(सहायक प्रबंधक-DCC-EZ)
MPPKVVCL,
जबलपुर, मध्य प्रदेश
आपका लेख हमें इस ब्लॉग पर प्रकाशित करने का मौका मिला हम आपके हार्दिक आभारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें