संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपसे कोई पूछे भारत के सबसे अधिक शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति का नाम बताइए!

चित्र
आपसे कोई पूछे भारत के सबसे अधिक शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति का नाम बताइए,     अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय किन्तु सत्य जो, ⭕ डॉक्टर भी रहा हो, ⭕ वकील भी रहा हो, ⭕ IPS अधिकारी भी रहा हो, ⭕ IAS अधिकारी भी रहा हो, ⭕ विधायक,मंत्री,सांसद भी रहा हो, ⭕ चित्रकार,फोटोग्राफर भी रहा हो,  ⭕ मोटिवेशनल स्पीकर भी रहा हो, ⭕ पत्रकार भी रहा हो, ⭕ कुलपति भी रहा हो,  ⭕ संस्कृत, गणित का विद्वान भी रहा हो, ⭕ इतिहासकार भी रहा हो, ⭕ समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र का भी ज्ञान रखता हो, ⭕ जिसने काव्य रचना भी की हो ! अधिकांश लोग यही कहेंगे - "क्या ऐसा संभव है ?आप एक व्यक्ति की बात कर रहे हैं या किसी संस्थान की ?" पर भारतवर्ष में ऐसा एक व्यक्ति मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो कर इस संसार से विदा भी ले चुका है ! उस व्यक्ति का नाम है-   *डॉ. श्रीकांत जिचकर !*  श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में एक संपन्न मराठा कृषक परिवार में हुआ था !  वह भारत के सर्वाधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है ! डॉ. श्रीकांत ने 20 से अधिक डिग्री हासिल ...