जार्ज वाशिंगटन के प्रेरणादायक कथन
जार्ज वाशिंगटन जन्म: 22 फरवरी , 1732 मृत्यु: 14 दिसंबर 1799 संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति उन्होंने अमेरिकी सेना का नेतृत्व करते हुए ब्रिटेन के ऊपर अमरीकी क्रान्ति (1775 - 1783) में विजय हासिल की। 1789 में अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति चुने गये आज भी अमरीका में उनके नाम का सिक्का प्रचलित है। सभी व्यक्तियों के साथ नम्र रहे , परन्तु कुछ ही के साथ अन्तरंग हों , और इनको अपना विश्वास देने से पूर्व पूर्ण रूप से परख लें। बंदूकें महत्त्व में सिर्फ संविधान से कम होती हैं ; वे लोगों की स्वतंत्रता का दन्त होती हैं। बिना प्रभु और बाइबिल के देश पर सही प्रकार से शासन करना असंभव होता है। यदि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीन ली जाये तो शायद गूंगे और मौन हम उसी तरह संचालित होंगे जैसे भेड़ को बलि के लिए ले जाया जा रहा हो। मेरी माँ सबसे खूबसूरत थीं। मैं जो भी हूँ अपनी माँ की वजह से हूँ, मैं स्वयं के जीवन में मिली सभी सफलता का श्रेय उनसे मिली नैतिक , बौद्धिक और शारीरिक शिक्षा को ही